प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त पर होगा खास आयोजन, किसानों को मिलेगा लाभ
कृषि विभाग की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के वितरण के उपलक्ष्य में इस शनिवार को पटना के गांधी मैदान के पास स्थित बापू सभागार में “पीएम किसान उत्सव दिवस” मनाया जाएगा।
इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से ऑनलाइन जुड़कर किसानों के खातों में सम्मान निधि की राशि भेजेंगे। यह जानकारी राज्य के उपमुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने दी।
कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे, जो इस आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे। विशेष अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ अन्य मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इनके अलावा सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
इस मौके पर बिहार के सभी 38 जिलों से 5000 से अधिक किसान, कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारी और कृषक मित्र उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन के दौरान राज्य के 74 लाख किसानों के खातों में योजना की राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी।
साथ ही इस दिन बिहार में प्रस्तावित मखाना बोर्ड की भी विशेष चर्चा होगी। केंद्र सरकार की यह पहल मखाना की वैश्विक पहचान को बढ़ावा देने के साथ-साथ मिथिलांचल के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम होगी।
कार्यक्रम के दौरान कृषि रोड मैप, फसल विविधीकरण, जल-जीवन-हरियाली अभियान, कृषि यंत्रीकरण, कृषि फीडर, और ग्रामीण पथ विकास जैसे कई महत्वपूर्ण योजनाओं और परियोजनाओं की झलक भी प्रदर्शित की जाएगी।